एलुमनी मीट में चलेगा बी प्राक का जादू, गीतों पर झूमेंगे लोग, एक झलक पाने को दर्शक है बेताव

महर्षि यूनिवर्सिटी में एलुमनी मीट का होगा आयोजन मिलेंगे पुराने साथी, साझा करेंगे अपने अनुभव

नोएडा। सेक्टर-110 महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एलुमनी मीट 2025 को लेकर ब्रहस्पतिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि टेक्नोलॉजी द्वारा 22 फरवरी को आयोजित होने एलुमनी मीट कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाकर उनके अनुभवों और उपलब्धियों को साझा करना है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, डीन अकादमिक डॉक्टर तृप्ति अग्रवाल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स रतीश गुप्ता, एवं कार्यक्रम के संयोजक शिवम् यादव उपस्थित रहे। वायस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने कहा एलुमनी मीट 2025 हमारे पूर्व छात्रों के लिए न केवल अपने सहपाठियों और शिक्षकों से मिलने का अवसर है, बल्कि यह उनके उनके आपसी रिश्ते को मजबूत करने और नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच है जिससे इनके कैरियर को भी नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। डीन अकादमिक डॉक्टर तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करता है और इस आयोजन के माध्यम से उनके अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह आयोजन न केवल पुराने दोस्तों को फिर से जोड़ने का अवसर देगा, बल्कि विश्वविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगा।डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स रतीश गुप्ता इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व समाज महासंघ सुरेंद्र वशिष्ठ भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *