निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की दीवार की खुदाई के दौरान हादसा, मजदूर की मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर खोदाई करते समय निजी स्कूल के स्विमिंग पूल की दीवार ढह गई। हादसे में खोदाई कर रहे मजदूर बाबूलाल की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ठेकेदार को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।